धरती पर मौजूद सभी सात महाद्वीपों में अंटार्कटिका (Antarctica) सबसे ठंडा महाद्वीप है. दक्षिणी ध्रुव पर स्थित इस महाद्वीप पर तेज हवाएं चलती हैं, यहां का तापमान हमेशा चार डिग्री से नीचे ही रहता है, जिससे यहां लोगों का रहना या घूमना-फिरना मुश्किल हो जाता है. अंटार्कटिका को दुनिया का आखिरी छोर भी कहा जाता है. आज हम आपको दिलकश वादियों से घिरे इसी अंटार्कटिका के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. साथ ही आपको यहां घूमने और देखने लायक पर्यटन स्थलों यानी कि टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में भी जानकारी देंगे. #WorldMostDangerousPlace #AntarcticaTourism #AntarcticaMostDangerousPlace #LifestyleTravelPlace #DnagerousPlaceToVisit