इन दिनों मौसम बदलने और कोरोना का संक्रमण कुछ कम होने के साथ ही उत्तराखंड की वादियों में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन इसी के साथ एक बड़ी समस्या ने घेर लिया है. यहां आने वाले कुछ पर्यटक स्थानीय लोगों के साथ ही अन्य पर्यटकों के लिए भी बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं. ये पर्यटक खुले में शराब पीते हैं, अश्लील गाने बजाते हैं और अन्य लोगों को परेशान करते हैं. इससे परेशान होकर कुछ स्थानीय युवाओं ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. अभियान का नाम रखा है रोको टोको. इसी अभियान से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#Chamoli #drinkalcoholinopen #Uttarakhandpolice