पंजशीर को लेकर जंग तेज, Taliban ने Ahmad Massoud की खबरों के प्रसारण पर लगाई रोक

2021-09-07 1

Afghanistan Crisis, Taliban and Panjshir: तालिबान के लिए अहमद मसूद और पंजशीर घाटी बड़ी मुसीबत बन गए हैं. खबर है कि तालिबान ने अहमद मसूद की खबरों के प्रसारण को लेकर मीडिया पर रोक लगा दी है. दरअसल, सोमवार को तालिबान (Taliban) ने दावा किया था कि अब तक अजेय रहे पंजशीर प्रांत (Panjshir Province) पर भी उसने पूरी तरह कब्जा कर लिया है...जिसके बाद पंजशीर में नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (NRF) का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद (Ahmad Massoud) ने तालिबान के कब्जे वाले दावे को सिरे से खारिज कर दिया था. मसूद ने कहा था कि तालिबान (Taliban) के खिलाफ खून के आखिरी बूंद तक हमारे लड़ाके जंग लड़ते रहेंगे.

Videos similaires