साम दाम दंड भेद के साथ UP का किला फहत करने निकली BSP अध्यक्ष Mayawati

2021-09-07 17

बीएसपी ने पूरे प्रदेश में ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन किए हैं. इसका लखनऊ में आज समापन हुआ. समापन के मौके पर मायावती ने रैली को संबोधित किया. कार्यक्रम में मायावती के संबोधन से पहले जय श्री राम और जय परशुराम के नारे भी लगे. इसके साथ-साथ पार्टी का पुराना नारा,'हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा, विष्णु, महेश है.
#MissionUP2022 #UPassemblyelection2022 #UttarPradesh #BSP #BrahminsVotes