चंडीगढ़। देश के उत्तर, दक्षिण एवं पश्चिमी हिस्से में अगले तीन दिनाें तक बरसात होने के आसार हैं। पंजाब ऐसा ही इलाका है, जहां कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी मानसून फिर से एक्टिव हो गया है, इस वजह से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला देश के कई हिस्साें में जारी रहेगा।