IPL 2021 : आईपीएल 2021 शुरू होने को है. आईपीएल 14 का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होना है, जिसमें अब गिने चुने दिन ही बचे हैं. इस बीच टीमों ने यूएई के लिए कूच करना शुरू कर दिया है. कुछ टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं, वहीं कुछ टीमें जल्द ही रवानगी का प्लान बना रही हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के बाद भारतीय और बाकी विदेशी खिलाड़ी भी विशेष विमान से यूएई पहुंच जाएंगे. इस बीच धीरे धीरे फैंस पर आईपीएल का सुरूर चढ़ने लगा है. आईपीएल के मैच देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. इस बीच आज हम आपको आईपीएल के कुछ रोचक तथ्य बताएंगे, जो शायद आपको नहीं पता होंगे.