Bajrang Punia on WWE and Sultan Movie: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के लिए जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Gold Medalist Neeraj Chopra) और कुश्ती (Wrestling) में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतने वाले बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को बॉलीवुड की फिल्मों (Bollywood Movies) में कुश्ती और भाले का प्रदर्शन फर्जीवाड़ा और मनोरंजन से ज्यादा कुछ नहीं लगता। इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) के वर्चुअल कार्यक्रम ई-अड्डा (E Adda) में हिस्सा लेते हुए बजरंग ने कहा कि सुल्तान फिल्म (Sultan Movie) में जिस तरह सलमान खान कभी पहलवान तो कभी बॉक्सर (Boxer) बन जाते थे वो असल ज़िंदगी (Real Life) में मुमकिन नहीं है। बजंरग पूनिया ने डब्लू.डब्लू.ई. (WWE) को भी फर्जी कुश्ती करार दिया। नीरज चोपड़ा ने कहा कि जिस तरह फिल्मी लड़ाईयों (Filmi Fights) में भाले का इस्तेमाल दिखाया जाता है, वो असली में संभव ही नहीं है। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...