फिल्म एक्ट्रेस Leena Maria Paul गिरफ्तार, 200 करोड़ की ठगी से जुड़ा क्या है पूरा मामला?

2021-09-06 1,847

एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने मकोका MCOCA एक्ट में लीना को गिरफ्तार किया है. EOW ने मकोका के तहत आरोपी सुकेश और उसके सहयोगियों पर केस दर्ज किया हुआ है. पुलिस का कहना है कि इस केस में अभी और लोगों की गिरफ्तारी संभव है. लीना मारिया पॉल (Leena Maria Paul) अपने पति सुकेश चंद्रशेखर के ठगी के पैसे पर ऐशो आराम कर रही थी