लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मां गंगा की मौजों में सैम मनेक शा क्रूज ने रवानी भरी। रविवार दोपहर 12:15 बजे यह काशीवासियों को समेटे चुनार किले की ओर बढ़ चला। इससे पहले सुबह 9:30 बजे कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर क्रूज को रवाना किया था। रामनगर किला, बंदरगाह सहित गंगा किनारे के अलौकिक और मनोहारी दृश्य पर्यटकों को दिखाते करीब दो घंटे के सफर के बाद यह शूलटंकेश्वर पहुंचा।
#VaranasiCruise #SamManekshacruise #PMModi