Tokyo Paralympic 2021: अमेरिका के स्वर्ण पदक विजेता ने भारतीय एथलीट से कहा 'तुम्हें स्वर्ण पदक से बड़ी चीज मिली है'

2021-09-05 15

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic 2021) का शानदार तरीके से समापन हो गया. भारत ने इस बार अद्भुत सफलता पाई लेकिन साथ ही एक ऐसी भी चीज मिली, जिससे अन्य देशों के खिलाड़ियों को रश्क हो रहा है. ये बात बताई है पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले शरद कुमार ने. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस स्पर्धा में उन्होंने कांस्य पदक जीता, उसमें अमेरिका के एथलीट ने स्वर्ण पदक जीता. जब उसे पता चला की हमारी उपलब्धि पर खुद देश के प्रधानमंत्री बधाई देते और तारीफ करते हैं तो अमेरिका के स्वर्ण पदक विजेता ने कहा 'तुम्हें स्वर्ण पदक से बड़ी चीज मिली है'. 
#SharadKumar #AmericaGoldMedalist #Tokyo Paralympic2021 #TokyoParalympicNews #Para Jumper #BronzeMedal

Videos similaires