Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel on Sunday, 5 September, said that he was saddened by a contentious statement made by his father, observing that his father's defamatory comments against the Brahmin community had disturbed communal peace. Watch video,
Chhattisgarh के सीएम Bhupesh Baghel के पिता के खिलाफ राज्य पुलिस ने FIR दर्ज की है. उन पर ब्राह्मणों के बहिष्कार के बयान के चलते ये FIR दर्ज की गई. दरसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने हाल ही में यूपी में ब्राह्मणों को लेकर ये टिप्पणी की थी. अब पिता के खिलाफ केस दर्ज होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है. भूपेश बघेल ने कहा कहा कि कोई कानून से ऊपर कोई नहीं होता.
#Chhattisgarh #BhupeshBaghel