बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के जन्मदिन के मौके पर उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' के मेकर्स ने इस दिवंगत अभिनेता के फैंस और उनके परिवार को एक खास तोहफा दिया है... दरअसल इस फिल्म के मेकर्स ने आज के खास दिन पर 'शर्माजी नमकीन' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है... मेकर्स ने एक साथ दो एक जैसे पोस्टर्स जारी किए हैं जिसमें से एक में ऋषि कपूर शर्माजी के किरदार में नजर आ रहे हैं.. ये पोस्टर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्टर्स शेयर किए गए हैं...
#SharmajiNamkeen #Rishikapoor #ranbeerkapoor