क्या है Lead Poisoning ? बच्चों और व्यस्कों के लिए क्यों है खतरनाक | Boldsky

2021-09-05 47

The chemicals used in many things used in daily life can be seriously harmful to health. Lead is also one such chemical, from which scientists have been warning for a long time about the harm to health. Lead has been used mainly for fuel, although its use has been banned since 1999 due to its harmful effects. Scientists in the study say that even though most countries of the world have banned this dangerous chemical, due to prolonged use, it may take several decades for its part in the atmosphere to be eliminated. The lead present in the atmosphere at this time is enough to cause serious harm to health.

दैनिक जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली तमाम चीजों में प्रयुक्त रसायन स्वास्थ्य के लिए गंभीर नुकसानदायक हो सकते हैं। लेड भी ऐसा ही एक रसायन है जिससे सेहत को होने वाले नुकसान को लेकर वैज्ञानिक लंबे समय से आगाह करते आ रहे हैं। लेड का उपयोग मुख्यरूप से ईंधन के लिए किया जाता रहा है, हालांकि इससे होने वाले नुकसान को देखते हुए साल 1999 से इसके उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अध्ययन में वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही दुनिया के ज्यादातर देशों ने इस खतरनाक रसायन को प्रतिबंधित कर दिया हो लेकिन लंबे समय तक हुए उपयोग के कारण वातावरण में मौजूद इसके अंश को खत्म होने में अभी कई दशक लग सकते हैं। इतने समय में वातावरण में मौजूद लेड, सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है।

#Leadpoisoning #Healthvideo