पहले ही मैच में 16 विकेट लेकर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, बुरी तरह हारी वेस्टइंडीज

2021-09-05 1

जीवन का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच, सामने वेस्टइंडीज जैसी दमदार टीम और नया नवेला गेंदबाज लगभग पूरी विपक्षी टीम को पैवेलियन भेज दे, कभी सुना है यह करिश्मा. यह करिश्मा किया भारत के नरेंद्र हिरवानी ने. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जन्मे नरेंद्र हिरवानी ने 20 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. #WorldRecord #16 Wickets #FirstMatch #WestIndies #TestMatch #NarendraHirwani

Videos similaires