भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन इस बीच टी20 विश्व कप को लेकर बातें कम हो रही हैं, जबकि आईपीएल के तुरंत बाद विश्व कप शुरू हो जाएगा और उससे भी बड़ी बात ये है कि इसी चौथे टेस्ट के बाद टीम इंडिया का ऐलान भी विश्व कप के लिए किया जाना है. दरअसल आईसीसी ने टीम के ऐलान को लेकर पहले ही कर दिया था कि सभी टीमों का ऐलान दस सितंबर तक हो जाना चाहिए. कुछ टीमें सामने आ भी गई हैं. अब पता चला है कि बीसीसीआई भी अगले सप्ताह अपनी टीम की घोषणा करनी वाली है. पता चला है कि इसी चौथे टेस्ट के बाद 6 या 7 सितंबर को चयनकर्ता टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन करने बैठेंगे.