Like every year, this year also Teacher's Day will be celebrated on 5th September. Children celebrate this special day to show their love and respect towards their teachers. The special thing is that this day is celebrated not only by the students studying in the present hall but also by those people who have completed their studies long time back. You can also take the help of these messages, quotes and SMS to remember and thank your teachers.
हर साल की तरह इस साल भी शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाएगा। बच्चे इस खास दिन को अपने टीचर्स के प्रति प्यार और सम्मान को दर्शाने के लिए मनाते हैं। खास बात यह है कि इस दिन को केवल मौजूदा हाल में पढ़ने वाले स्टूडेंट ही नहीं बल्कि वो लोग भी मनाते हैं जो काफी समय पहले ही अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके होते हैं। अपने टीचर्स को याद कर उनका शुक्रिया अदा करने के लिए आप भी इन मैसेज, कोट्स और एसएमएस का सहारा ले सकते हैं।
#HappyTeachersDay