Spinal Tb क्यों होता है । रीढ़ की हड्डी में टीबी के लक्षण और उपाय। Spinal Tuberculosis। Boldsky

2021-09-04 13

In the run-of-the-mill life, many times we ignore the pain in our body. Due to the busy lifestyle, our diet also becomes irregular. The result is that the body becomes home of diseases. Many of us have the problem of back and neck pain. Many times we take this pain lightly and do not get our full investigation done, but according to a recent study, ignoring neck and back pain can be heavy on health. These can also be symptoms of TB in the spine.

भागदौड़ भरी जिंदगी में हम कई बार अपनी बॉडी में होने वाले दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं. बिजी लाइफस्टाइल की वजह से हमारी डाइट भी अनियमित हो जाती है. नतीजा ये होता है शरीर में बीमारियां का घर कर जाती हैं. हम में से बहुत से लोगों को पीठ और गर्दन में दर्द की समस्या रहती है. कई बार हम इस दर्द को हल्के में ले लेते हैं और अपनी पूरी जांच नहीं कराते हैं लेकिन एक ताजा स्टडी के मुताबिक गर्दन व कमर के दर्द को नजरअंदाज करना सेहत पर भारी पड़ सकता है. ये रीढ़ में टीबी के लक्षण भी हो सकते हैं.

#SpinalTb #Health #Lifestyle

Videos similaires