अफगानिस्तान (Afganistan) की राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) ने पंजशीर घाटी पर भी कब्जा करने का दावा किया है. हालांकि, अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने तालिबान के इस दावे को नकार दिया है. उधर, खबर है कि केंद्रीय मंत्रियों का एक दल 10 सितंबर से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का दौरा कर सकता है. वहीं, टोक्यो पैरालिंपिक ( Tokyo Paralympic) में बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने इतिहास रचते हुए बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जापान के फुजिहारा को हराकर फाइन में जगह पक्की कर ली है.