IPL2021: प्रीति जिंटा और जूही चावला के बीच चल रहा 'आईपीएल (IPL)'
2021-09-04 19
आईपीएल (IPL2021) के लिए प्रैक्टिस और तैयारी तो सभी टीमें कर रही हैं लेकिन यहां तो दो हसीनाएं भी बैट-बॉल लेकर तैयार हो गई हैं. बात हो रही है पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा और कोलकाता नाइट राइडर्स की मालकिन जूही चावला की.