सुप्रीम कोर्ट ने लगाई केंद्र सरकार को फटकार, जावेद अख्तर ने RSS पर साधा निशाना।News Updates

2021-09-03 1

काम मे सरकार की देरी पर जस्टिस MR Shah और जस्टिस Aniruddh Bose की बेंच ने कहा कि हम काफी पहले ही आदेश दे चुके हैं।और उसके बाद एक बार समय अवधी में विस्तार भी कर चुके हैं। जब तक सरकार guidlines तय करेगी, तब तक तीसरी लहर भी निकल जायेगी।साढ़े तीन बजे ओशिवारा शमशान घाट पर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रिवाज़ से सम्पन्न हुआ।

Videos similaires