रिपोर्ट का कहना है कि बुधवार रात जब सिद्धार्थ शुक्ला असहज महसूस कर रहे थे और उनको बैचेनी हो रही थी उस वक्त उनके साथ मां रीता शुक्ला और दोस्त शहनाज मौजूद थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जब सिद्धार्थ की बैचेनी बढ़ने लगी तो उन्होंने शहनाज को पास रहने के लिए कहा।
#SidharthShuklaFuneral #SidharthShuklaLastRites #ShehnaazGill