Sidharth Shukla Funeral: Sidharth Cremation Brahmakumari रिवाज से होगा ? | Boldsky

2021-09-03 27

एक्टर Sidharth Shukla का गुरुवार को निधन हुआ. उनके जाने से टीवी और फिल्मी सितारे गमगीन हैं. आज मुंबई के ओशिवारा में सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया जाएगा. खास बात ये है कि एक्टर का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीति रिवाजों से होगा. सिद्धार्थ और उनकी मां ब्रह्मकुमारी सेंटर से काफी सालों से जुड़े हुए हैं. सिद्धार्थ ब्रह्मकुमारी सेंटर अक्सर जाया करते थे.

#SidharthShuklaFuneral #SidharthShuklaLastRites

Videos similaires