सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस NV Raman ने फेक न्यूज़ और सोशल मीडिया के प्रति चिंता जाहिर की है। कोर्ट ने कहा कि मीडिया हर खबर को कम्युनल एंगल देने की कोशिश करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठन ISIS K भारत मे हमले की साजिश कर रहा है और उसका निशाना होंगे हिन्दू नेता और मंदिर।