27 जनवरी को शहनाज गिल ने अपना बर्थडे मनाया था. इस मौके पर सिद्धार्थ के अलावा कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. बर्थडे केक काटने के बाद यह वीडियो उस वक्त काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल के हाथ पकड़े हुए हैं और एक अन्य ने पैर. दोनों ने शहनाज को लटकाया हुआ है और झूला झुला रहे हैं.
#SidharthShuklaDemise #ShehnaazGill