Actor and Bigg Boss 13 winner Siddharth Shukla passed away on Thursday. The Cooper Hospital in Mumbai has confirmed the death of Siddharth. Siddharth Shukla, 40, has died of a heart attack. According to the information, actor Siddharth Shukla had eaten some medicine before sleeping at night but after that he could not get up. The hospital later confirmed that Siddhartha died of a heart attack.
अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया है. मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है. 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है. जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. अस्पताल ने बाद में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई है.
#SidharthShukla