अशरफ गनी और बाइडेन की कॉल रिकॉर्डिंग हुई लीक, तालिबान- पाकिस्तान से परेशान थे अशरफ। News Updates.

2021-09-01 1

तालिबान ईरान की तर्ज पर सरकार बनाएगा जिसके सुप्रीम लीडर रहेंगे अखुन्दज़ादा। इस्लामी रिपब्लिक के अनुसार देश का प्रमुख सुप्रीम लीडर ही होता है। प्रधानमंत्री पद के दो दावेदार हैं, मुल्ला बरादर और याकूब। इनमे से कोई एक बनेगा अफ़ग़ानिस्तान का प्रधानमंत्री। प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि हमें अमेरिका समेत सभी के साथ अच्छे संबंध चाहिए। विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में ले लिया है। कृष्णा को इशांत शर्मा से रिप्लेस किया गया है।

Videos similaires