ICC टेस्ट रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव, नेहरा ने लिया अश्विन का पक्ष।

2021-09-01 5,181

ICC रैंकिंग के हिसाब से टॉप 5 बल्लेबाज़ हैं जो रुट, केन विल्लिअम्सन, स्टीव स्मिथ, मरनस लाबुशेन, और रोहित शर्मा। जबकि टॉप 5 बौलर्स में नाम है कम्मिन्स, आर अश्विन, टिम साऊदी, जोश हज़लवुड, और जेम्स एंडरसन का। तैराकी में एक गोल्ड और दो ब्रोंज मैडल जीतने वाले तैराक सुयश जाधव को डिसक्वालिफाई कर दिया गया। ऑर्गनाइजर्स के अनुसार कंपीटिशन की शुरुवात में केवल एक ही बटर फ्लाई किक की इजाज़त होती है लेकिन सुयश ने एक से ज़्यादा फ्लाई किक मेरी जिसकी वजह से उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।

Videos similaires