Veteran Congress leader and former Union minister P Chidambaram on Wednesday said that it is still too early to celebrate over a recent United Nations Security Council (UNSC) resolution on Afghanistan, warning that a possible "axis" among China, Pakistan, and the Taliban-controlled Afghanistan is a cause for worry. It is too premature to congratulate ourselves," Chidambaram wrote in a tweet from his official handle on this day. Watch video,
Afghanistan पर अब Taliban की हुकूमत हो गई है जिसके बाद तालिबान ने पूरी दुनिया को भरोसा दिलाया है कि उससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. तालिबान ने दावा किया है कि वो अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश को नुकसान पहुंचाने में नहीं करने देगा. Taliban की अपील को देखते हुए India की अध्यक्षता में UNSC ने एक प्रस्ताव पारित कर दिया है. इस प्रस्ताव के अनुसार तालिबान को अफगानिस्तान में मान्यता प्रदान की गई है. लेकिन पूर्व वित्त मंत्री P Chidambaram ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है. देखिए वीडियो
#UNSC #India #Taliban