बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ सितारे ऐसे है. जो अपने लाइफ में कितने भी बिजी हो लेकिन वो अपने निजी जिन्दगी के लिए समय निकाल लेते है. बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स आए दिन अपने काम के वजह से व्यस्त रहते हैं. इसी कारण वह अक्कसर अपने बच्चों की परवरिश के लिए एकअच्छी केयर टेकर की तलाश में लाखों रुपए खर्च कर देते हैं. चाहे करीना कपूर (Kareena Kapoor)के बेटे तैमूर और जेह की केयर टेकर हो या कोई ओर, सितारे अपनी केयर टेकर को लाखों में सैलरी देते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस और विश्व सुंदरी रह चुकीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)इन सब से खुद को बिल्कुल अलग रखती है