IPL 2021 : रिषभ पंत ही रहेंगे दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान, श्रेयस अय्यर

2021-08-31 686

आईपीएल 2021 का दूसरा फेज शुरू होने में अब मात्र 20 दिन का ही समय शेष रह गया है. टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं, बाकी टीमें भी अपनी अपनी प्‍लानिंग तैयार कर रही हैं. वहीं जो टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं, वे मैदान पर उतरकर प्रेक्‍टिस शुरू कर चुकी हैं. आईपीएल 2020 की उप विजेता रही टीम दिल्‍ली कैपिटल्‍स भी यूएई में ही है. लेकिन इस टीम की जब भी बात आती है तो सबसे पहले यही सवाल उठता है कि इस टीम की कमान इस बार किसके हाथ में होगी, यानी कप्‍तान कौन होगा. अब दूसरा फेज शुरू होने से ठीक पहले लगता है कि इसका जवाब सामने आ रहा है. बताया जाता है कि टीम के कप्‍तान रिषभ पंत ही रहेंगे, जो इसी आईपीएल के फेज 1 में टीम के कप्‍तान बने थे. यानी पहले के कप्‍तान श्रेयस अय्यर को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. 

Videos similaires