भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को भले हार का सामना करना पड़ा हो और इस टेस्ट के लिए कप्तान विराट कोहली की आलोचना हो रही हो, लेकिन इस बीच विराट कोहली के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है. ये अच्छी खबर हालांकि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से नहीं, बल्कि आईपीएल से है. आईपीएल का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सभी टीमें अपनी अपनी टीमें बनाने में जुटी हुई हैं. आने वाले दिनों में कुछ और नई खबरें आईपीएल को लेकर सामने आ सकती हैं. दरअसल ये अच्छी खबर विराट कोहली के लिए श्रीलंका से आई है. आरसीबी ने इस बार यानी दूसरे फेज के लिए श्रीलंका के दो गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन उन्हें अभी तक एनओसी नहीं मिल पाई थी. अब श्रीलंका क्रिकेट से उनके आईपीएल में खेलने के रास्ते खोल दिए हैं.