सपा के ‘पितामह’ Mulayam Singh ने जब Ramgopal Yadav के लिए Chandra Shekhar Singh पर लगाया चरखा दांव

2021-08-31 1

Mulayam Singh Politics: कभी उत्तर प्रदेश की सियासत की धुरी रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) हिंदुस्तान की सियासत में अपने चरखा दांव के लिए जाने जाते हैं...पहलवानी के अखाड़े से लेकर राजनीति से मैदान तक मुलायम का चरखा दांव मशहूर है. एक बार मुलायम सिंह ने अपने भाई रामगोपाल यादव के लिए अपने राजनीतिक गुरू पूर्व पीएम चंद्रशेखर सिंह (Chandra Shekhar Singh) पर भी चरखा दांव लगा दिया था.