हरदा, 30 अगस्त। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से ट्रेन का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में मजदूर ट्रेन का धक्का मारते नजर आ रहे है। करीब 50 मजदूरों ने मिलकर एक घंटे तक मशक्कत की तब वे ट्रेन को महज 300 मीटर खिसका पाए। जानकारी के अनुसार भोपाल रेल मंडल के इटारसी-हरदा के बीच टिमरनी रेलवे स्टेशन पड़ता है।