IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार के बाद एक और झटका लगा है. बताया जाता है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घायल हो गए हैं. उन्हें सिटी स्कैन के लिए ले जाया गया है. हालांकि साथ ही यह भी बताया जाता है कि उनकी हालात ज्यादा खराब नहीं है. लेकिन सीरीज का चौथा टेस्ट दो सितंबर से खेला जाना है और इसमें अब ज्यादा वक्त भी नहीं बचा है. ऐसे में देखना होगा कि क्या रवींद्र जडेजा चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं.