पिछले कुछ समय से income tax department की वेबसाइट सही से काम नही कर रही थी, जिसके कारण टैक्सपेयर्स की शिकायतों की लाइन लग गयी थी। उनकी शिकायतों और पोर्टल में आये खेद जी वजह से मंत्रलय एक राहत की खबर लाया है। डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास स्कीम के तहत अब 30 सितंबर तक भुगतान किया जा सकता है।