The festival of Janmashtami is celebrated with pomp all over India. On this day people not only worship Kanha but also wear yellow clothes. According to Hindu religion, wearing yellow clothes on Janmashtami has special significance but do you know why. Let us tell you what is the connection of Kanha and yellow color and why clothes of this color are worn on Janmashtami.
जन्माष्टमी का पर्व पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग ना सिर्फ कान्हा की पूजा-अर्चना करते हैं बल्कि पीले रंग के कपड़े भी पहनते हैं। हिंदू धर्म के अनुसार, जन्माष्टमी पर पीले रंग के कपड़े पहनना का विशेष महत्व है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों है। चलिए आपको बताते हैं कान्हा और पीले रंग का क्या कनैक्शन है और जन्माष्टमी पर इस रंग के कपड़े क्यों पहने जाते हैं।
#Janmashtami2021 #Krishnayellowcolour #Kanhajanam