राजा भैया को चुनौती देती हैं ये राजकुमारी, प्रतापगढ़ के दो राजघरानों के बीच रही है अदावत

2021-08-30 1

Pratapgarh Politics: उत्तर प्रदेश में ढाई दशक से प्रतापगढ़ जिले की सियासत जिसके इर्द गिर्द घूमती है वो नाम है कुंडा के निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya)....जिनके सियासी वर्चस्व का लोहा बड़ी बड़ी पार्टियां मानती आई हैं...लेकिन एक महिला है जो राजा भैया को उन्हीं के गढ़ में चुनौती है....और ये नाम नाम है कुंडा से सांसद रही रत्ना सिंह (Ratna Singh)....राजा भैया के गढ़ में अगर कोई उन्हें चुनौती दे पाया है तो वो राजकुमारी रत्ना ही हैं.....