लंदन में चोरी हो गयी थी Tom Cruise की BMW, कृति ने याद किये पुराने दिन।

2021-08-30 1

कृति ने बताया कि हीरोपंती के दौरान जब मैंने अपना पहला रैंप शो किया था तो मुझे याद है कि कैसे मैं कोरियोग्राफर के साथ उलझ गयी थी। वो काफी rude थीं। शो खत्म होने के बाद करीब 20 मॉडल्स के सामने उन्होंने मेरे ऊपर चिल्ला दिया था। जब भी कोई मेरे ऊपर चिल्लाता है तो मैं रोना शुरू कर देती हूँ। मुझे याद है कि जैसे ही मैं ऑटो में बैठी, मैने रोना शुरू कर दिया था। घर जाकर मैं अपनी माँ के सामने भी खूब रोई थी।

Videos similaires