शूटर अवनी लखेरा ने पैरालम्पिक में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, विनोद कुमार का मेडल अंडर रिव्यु।

2021-08-30 5

19 वर्षीय अवनी लखेरा ने 10 मीटर एयर राइफल के क्लास में शूटिंग में गोल्ड हासिल किया। इस जीत के साथ अवनी भारत की पहली महिला बन गयी हैं जिन्होंने शूटिंग के क्षेत्र में मैडल जीता। 249.6 अंकों के साथ अवनी ने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करी। गोल्ड के अलावा 2 सिल्वर और एक ब्रोज़ भी भारत के हिस्से में आये हैं।

Videos similaires