बसताड़ा टोल प्लाजा पर शनिवार को पुलिस और किसान भिड़े। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो किसानों ने जवाब में पत्थर बरसाए। घटनाक्रम में 20 से ज्यादा किसान घायल हो गए। पुलिस ने 30 प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में भी लिया। इस घटना का पता चलते ही प्रदेशभर में किसानों और उनके समर्थकों ने 15 जिलों में नेशनल हाईवे समेत 47 जगह सड़कों पर जाम लगा दिया।