*आगामी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों के मध्य पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न*

2021-08-29 4


ऐरायां (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत आने वाली नौबस्ता पुलिस चौकी पर पुलिस व क्षेत्रीय ग्राम प्रधानो एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आगामी त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नौबस्ता पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक विकास सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने में क्षेत्रीय लोगों से सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है और साथ ही क्षेत्रीय पुलिस द्वारा चेतावनी भी दी गई कि यदि आगामी त्यौहारों में किसी व्यक्ति द्वारा अव्यवस्था फैलाई गई तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जहां पर चौकी इंचार्ज विकास सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों सहित बुनकर क्रांतिकारी कामरेड छोटेलाल कोरी ग्राम प्रधान दंदवा, अशोक यादव जिला पंचायत सदस्य बैगांव, सागर ग्राम प्रधान पतरिया, अनूप सिंह ग्राम प्रधान सैदपुरा, हरिश्चंद्र ग्राम प्रधान कुंधन, सेवकराम ग्राम प्रधान बाकरपुर एवं गुरुप्रसाद भूतपूर्व ग्राम प्रधान नौबस्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Videos similaires