फ़तेहपुर*कर्म मोहम्मद जिला ब्यूरो चीफ दैनिक सहारा टुडे फतेहपुर
*धाता फतेहपुर* धाता थाना क्षेत्र के सरवनपुर नेदौरा गांव के एक व्यक्ति को उधारी का पैसा मांगने पर छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत सरवनपुर नेदौरा गांव निवासी मंगल पुत्र मगन को उधारी पैसा मांगने पर छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई बताया जाता है कि धाता थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी पप्पी व भाई ननकी पुत्र मुन्ना दोनों लोग लुधियाना में नौकरी करते थे और मृतक से ढाई लाख रुपया साल डेढ़ साल पूर्व उधारी दिया था जिसे उधारी मांगने पर आनाकानी कर रहे थे तभी मृतक 1 माह पूर्व लुधियाना पहुंच कर अपनी उधारी का पैसा मांगने लगा उधारी का पैसा मांगते मांगते वाद विवाद बढ़ गया और आवेश में आकर पप्पी व ननकी दोनों भाइयों ने मंगल को उठाकर छत से नीचे फेंक दिया जिससे मंगल गम्भीर रूप से घायल हो गया और घायल होने पर मंगल ने लुधियाना में रह रहे भाई अनिल व भांजा आदित्य को फोन कर बुला लिया तथा गम्भीर चोटे आने के कारण उपचार हेतु डाक्टरों को दिखवाया जहां पर डाक्टरों ने उपचार कर रेस्ट के लिए भेजवा दिया लांग टाइम इलाज चलने के कारण घर लाते समय फतेहपुर के समीप दम तोड दिया वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दियाll