जब हौसला हो परवाज भरने का, तो क्यूं रुकना हार मान कर...। जीवन में आने मुश्किलों का जांबाजी से सामना करो। कर्म करते चलो, फल की चिंता न करो। हिमानी के जीवन का यही फलसफा है। सिर्फ 15 साल की उम्र में आंखों की रोशनी गंवानी वाली आगरा की इस होनहार बेटी ने अपनी योग्यता के दम पर परिवार और शहर का सिर गर्व के ऊंचा कर दिया है। केबीसी-13 में न केवल उन्होंने एक करोड़ रुपये जीते बल्कि करोड़ों देशवासियों का दिल भी जीत लिया। यह एपिसोड 30 अगस्त की रात नौ बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।