America ने लिया Kabul Blast का बदला, ISIS के ठिकानों पर बमबारी

2021-08-28 460

काबुल ब्लास्ट के बाद आईएसआईएस पर अमेरिका का हमला l अफगानिस्तान में आईएसआईएस के ठिकानों पर किए ड्रोन से हमले l हमलों में काबुल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड मारा गया l US ने जारी किया अलर्ट, नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट के गेट तुंरत छोड़ने को कहा l नांगहर प्रांत में किया गया आईएस के क्वार्टर को बनाया गया निशाना l 48 घंटे से भी कम समय अमेरिका ने किया पलटवार l