भारत की भवीना बेन पटेल ने टेबल टेनिस के वीमेन सिंगल्स के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भवीना बेन ने सर्बिया की बोरिसलावा को लगातार तीन गेम में हराया है। paralifting की बात करें तो भारत की सकीना खातून पांचवे स्थान में रहीं और मैडल पाने से चूंक गयीं।