Haryana के Bhiwani-Hisar Road पर Thursday को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. Lohari Jatu के नजदीक एक Bus और Tractor trolley में जबरदस्त टक्कर (Bus Accident) हो गई. जानकारी के मुताबिक, हादसे में 4 People Death हो गई है. दो दर्जन के करीब लोग घायल हो गए है. घायलों को Bhiwani Nagrik Hospital लाया गया. तो वहीं कुछ घायलों को उपचार के लिए Hisar ले जाया गया है.