Hal Shashthi 2021: हलषष्ठी व्रत क्यों रखना चाहिए ? | Hal Shashthi Vrat Importance | Boldsky

2021-08-27 2

हिंदी पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को बलराम जयंती मनाई जाती है. देश के विभिन्न भागों में इस हल षष्ठी या बलराम जयंती को अलग-अलग नामों से मनाते हैं. इसे हल छठ पीन्नी छठ या खमर छठ भी कहते हैं. साल 2021 में भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि 28 अगस्त दिन शनिवार को पड़ रही है. आइये जानें हलषष्ठी व्रत पूजा का महत्व

#Halshashthi2021 #HalShashthiMahatv