Ind vs Eng #rd Test : Dawid Malan talk about pitch after the end of day 2 | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-27 80

In the ongoing third test match between India and England, the England team has made the Indian team eat all four. By the end of the second day's play, England scored 423 runs for the loss of 8 wickets and gave India a big lead of 345 runs. England batsman David Malan has issued his statement regarding the pitch. He told that there was such a big change in the pitch that the entire Indian team could not even score 100 runs, while England scored 400 runs. Let us tell you that Malan has scored 70 runs in this match.

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को चरों खाने चित कर दिया है। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल ख़तम होने तक 8 विकेट खो कर 423 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है और भारत को 345 रनों की बड़ी बढ़त दे दी है। पिच को ले कर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ डेविड मलान ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने बताया पिच में इतना बड़ा बदलाव आया की पूरी भारतीय टीम 100 रन्स भी न बना सकी वहीं इंग्लैंड ने 400 रन्स बना दिए। बता दे की मलान ने इस मैच में 70 रनों की पारी खेली है।

#IndvsEng2021 #DawidMalan #IndvsEng3rdTest