Kabul Airport Attack Updates : सीरिया जैसे देशों को तबाह करने वाला ISIS अब काबुल में है वो भी ISIS-K के नाम से यानी इस्लामिक स्टेट खोरासान (Islamic State Khorasan). जो काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) तालिबान (Taliban) के जुल्म से बचने का एकमात्र जरिया था. वो ISIS के धमाकों की गूंज से दहल उठा. ISIS खुरासान, ISIS का ही एक हिस्सा है. जिसे अफगानिस्तान-पाकिस्तान के आतंकवादी चलाते हैं. सत्ता और ताकत की लड़ाई में ये गुट तालिबान को अपना दुश्मन मानता है...काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में 13 यूएस मरीन(US Marine) समेत करीब सौ लोगों के मारे जाने की खबर है।