Kabul Blast: ISIS ने ली काबुल धमाके की जिम्मेदारी, Airport पर बिखरे शवों के चिथड़े

2021-08-27 54

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो आत्मघाती हमले में 80 से अधिक लोगों की मौत हुई है। पेंटागन के सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि इस आतंकी हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की जान गई है और 18 घायल हुए हैं। धमाके में कुल 140 लोग घायल हुए हैं। शुरुआत से ही इन बम धमाकों के पीछे आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) का हाथ होने की बात सामने आ रही थी और देर रात उसने इसकी जिम्मेदारी भी ले ली। वहीं, रूसी समाचार एजेंसी ने तीसरा धमाका होने का भी दावा किया है।#Kabulblast #Taliban #Afghanistan